चित्रकूट में अखिलेश अखिलेश की गूंज
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजचित्रकूट धाम में आपको बता दें कि अखिलेश यादव दो दिवसीय चित्रकूट दौरे पर कल पहुंचे थे जहां पर उन्होंने मंदिर में दर्शन पूजन किए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बुंदेलखंड की राजनीति में कई बदलाव करने के संकेत भी दिए हैं साथ में अपने भूत से लेकर ऊपर तक की रणनीति की रिपोर्ट भी ली और अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश भी दिया
चित्रकूट दौरे का दूसरा दिन कामदगिरि की परिक्रमा से होगी शुरुआत
जिसके बाद अखिलेश यादव का रात्रि विश्राम चित्रकूट में ही हुआ और आज अखिलेश यादव के चित्रकूट दौरे का दूसरा दिन है जिसकी शुरुआत अखिलेश यादव ने श्री कामदगिरि परिक्रमा करके शुरू की आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने आज कामदगिरि की परिक्रमा की और श्री कामधेनू मंदिर का दर्शन पूजन किया
पत्रकारों से हुए रूबरू , अखिलेश ने दिया ये बयान
आज हमको चित्रकूट आने का मौका मिला है हमने तय किया है समाजवादी पार्टी उन सभी लोगों का हक दिलाएगी जिनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है किसान रोड पर बैठे हुए हैं और लोकतंत्र को भी बचाएंगे, कोविड-19 की जान जा रही है और सरकार पिछले 1 साल मेंऔर जब से भारतीय जनता पार्टी बनी है तब से झूठ के अलावा कुछ नहीं बोल रही है सभी झूठ बोल रही है और भारत के लोकतंत्र में इतनी झूठी सरकार कभी नहीं हुई है जो यह भारतीय जनता पार्टी की झूठी सरकार है
अखिलेश ने नेता जी को याद करते हुए कही ये बात
अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे याद है जब नेता जी ने यहां पर सिविल किया था और यहीं पर जो डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने परंपरा के तहत भगवान राम के लिए रामलीला का जो मेला लगाने का काम शुरू किया था उसी स्थान पर सिविल हुआ है उस वक्त भी मैं चित्रकूट आया था और पूरा पैक करवा मार्ग मैंने घुमा था और मुझे खुशी है यहां के लोग यहां के दुकानदार यहां के मंदिरों के स्वामी साधु संत और मंदिरों में रहने वाले और हमारे गुरुजन पुजारी यह सब याद कर रहे हैं कि पुरानी समाजवादी पार्टी की सरकार का यह काम है जिम्मेदारी तो यह बनती है
BJP पर काम में लापरवाही का लगाया आरोप
सरकार की इस काम को और अच्छे कैसे करते इस काम को और कैसे आगे बढ़ाते इस सरकार ने काम आगे नहीं बढ़ाया चित्रकूट का काम रोक दिया जिस हवाई पट्टी पर कल में उतरा दुख होता है कि 4 साल के अंदर वह हवाई पट्टी नहीं बन पाई जितने भी काम थे चित्रकूट के सर के चोरी करना बिजली देना बिजली के तार से करना 24 घंटे बिजली देना उन्होंने बिजली पर दो पूरे प्रदेश में कटौती की और बिल अलग से बढ़ा दिया और कानून व्यवस्था को लेकर नेता कह रहे हैं
यूपी में चल रहा जंगलराज : अखिलेश
लोग कह रहे हैं मगर अब सूचित कोर्ट ने क्या कह दिया है हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट लगातार भारतीय जनता पार्टी को और सरकार को कह रहा है यह जंगलराज है और उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है यह हाईकोर्ट की टिप्पणियां है आज मैंने यह भी पड़ा है कि कोर्ट सलाह दे रहा है कि झूठे एनएसए पुलिस ना लगाए यह केवल उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है