अखिलेश ने अपने कार्यकाल में 195 को बांटे थे यशभारती पुरस्कार
लखनऊ , समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पांच साल के कार्यकाल में 195 लोगों को यश भारती पुरस्कार बांटे थे ।
पुरस्कार के तहत 11 लाख् रूपये नगद और हर महीने पचास हजार रूपये दिये जाने का प्रावधान था । उत्तर प्रदेश में योगी अदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इस पुरस्कार को बंद कर दिया गया ।
राज्य के संस्कृति विभाग ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में ये बात कही है । सूचना के अनुसार अखिलेश यादव की सरकार ने वर्ष 2012-13 से 2016-17 के बीच कुल 195 लोगों को यश भारती पुरस्कार दिया था ।
ये भी पढ़े- जानिये कैसे नहीं सूखेगी अब उत्तर प्रदेश में बिना पानी के फसल
इनमे सबसे पहले वर्ष 2012-13 के लिये 15 लोगों को ये पुरस्कार दिए गए । इसके बाद वर्ष 2013-14 के लिये 22 लोगों को पुरस्कार मिला । वर्ष 2014-15 में पहले 28 तथा इसके बाद 4 अलग-अलग आदेशों के जरिये 6 अर्थात कुल 34 लोगों को यश भारती दिया गया । वर्ष 2015-16 में 7 बार में 48 लोगों को पुरस्कार मिला जबकि वर्ष 2016-17 में 12 अलग-अलग आदेशों के जरिये कुल 76 लोगों को यश भारती दिया गया ।
यश भारती पुरस्कार का अंतिम आदेश 19 दिसंबर 2016 को हुआ था जब 7 लोगों को यह पुरस्कार दिया गया।