दिल्ली में हो रही है अखिलेश कि इनसे मुलाकात।
पिछले कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली में है, दिल्ली में संसद चल रही है संसद के कार्यवाही में अखिलेश यादव हिस्सा ले रहे हैं इसके साथ-साथ अखिलेश यादव दिल्ली से ही उत्तर प्रदेश की राजनीति पर भी नजर बनाए हुए है साथ में समीकरण भी दिल्ली पहुंचकर अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश का साधने में लगे हुए हैं।
सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव की इन दिनों कई बड़े नेताओं से मुलाकात हुई है कई ऐसे नेता है जिनकी पार्टी की अलग-अलग राज्यों में सरकार है और उनकी भी लड़ाई बीजेपी से ही है बताया जा रहा है कि इस मुलाकात से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से अखिलेश यादव दिल्ली जाकर बीजेपी के खिलाफ घेरा बंदी को मजबूत करने में काफी प्रभावी दिखाई दे रहा है, अखिलेश के अलग-अलग दलों के नेताओं से मुलाकात यह बताती है कि उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी से लड़ने के लिए अखिलेश कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते !!
सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव की मुलाकात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, टीएमसी, आरजेडी, शिवसेना के साथ-साथ तमाम राज्यों के छोटे दलों के नेताओं से भी मुलाकात हुई है।