हेल्थ इंडेक्स को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला- कहा विज्ञापनों से नहीं बदलता सच

अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, कहा-सेहत ख़राब करने वालों को जनता 22 में देगी जवाब

लखनऊ: विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपी की दो सबसे बड़ी पार्टियों के बीच जुबानी जंग जोरों पर है. ऐसे में विपक्षी पार्टी के नेता अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर हमलावर होने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. सपा सुप्रीमो ने निति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य सूचकांक में यूपी के खराब प्रदर्शन पर राज्य की योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी  की सेहत ख़राब करने वालों को जनता बाइस में जवाब देगी. यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- चिकित्सा के मामले यूपी सबसे नीचे

छापेमारी के बाद अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि नीति आयोग के हेल्थ इंडेक्स में स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में यूपी सबसे नीचे. ये है उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की सच्ची रिपोर्ट. दुनियाभर में झूठे विज्ञापन छपवाकर सच्चाई बदली नहीं जा सकती हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसी ट्वीट में कहा कि लोगों को अब बीजेपी सरकार का सच पता चल चुका है. विदेशियों की आड़ में खुद को छिपाने वाले सबके सामने उजागर हो गए हैं.

जेसन वुड ने यूपी सरकार के साथ काम करने की जताई थी इच्छा

जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के मंत्री जेसन वुड ने यूपी में कोरोना प्रबंधन के लिए सीएम योगी की तारीफ़ की थी. उन्होंने यूपी सरकार के साथ काम करने की इच्छा भी व्यक्त की थी. उन्‍होंने कहा कि हम यूपी सरकार के साथ काम करने के लिए उत्‍सुक हैं. संस्‍कृति और विकास के संवर्धन के लिए हम लोग यूपी सरकार के साथ काम करेंगे. योगी सरकार ने इस बात को बढ़ चढ़कर अपने हक में प्रचारित किया था, लेकिन नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट ने सीएम योगी को आईना दिखा दिया.

अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनका समर्थन किया है. वहीं संदीप कुमार ने लिखा- कुपोषण भुखमरी गरीबी बेरोजगारी क्राइम में सबसे नीचे यूपी में योगी सरकार में योगी नहीं योग्य सरकार चाहिए. जुबिन शेख ने कहा कि अभी तक तो सभी न्यूज़ चैनल पर दिख रहा था कि बीजेपी की नैय्या हिचकोले ले रही है यूपी में, लेकिन अब तो भाजपा की रैली में भी दिखने लगा है कि बीजेपी की नैया डूब रही है. इसको बोलते हैं जुबान पर राम राम बगल में छुरी.

यूजर्स ने अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद लिया आड़ेहाथ

सोशल मीडिया यूजर्स ने अखिलेश पर भी तंज कसे हैं. पर्यावरण प्रेमी के हैंडल से लिखा गया- आपका शासनकाल इतना भी पुराना नही हुआ कि लोग भूल गए है. हमको याद है क्या हाल थे सपा शासन में हमारे. एक ने लिखा- पप्पू का रिकॉर्ड तोड़कर अखिलेश भैया भाजपा के सबसे टॉपर स्टारप्रचार बन चुके हैं. लगे रहो अखिलेश भैया योगी जी को फिर सीएम बना के ही दम लेना.

Related Articles

Back to top button