भाजपा सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश व मायावती, अग्निपथ योजना को लेकर कही ये बात
अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में बवाल मचाा हुआ है। ऐसे में राजनितिक पार्टियां भी पीछे नही है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव
Agneepath Scheme अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में बवाल मचाा हुआ है। ऐसे में राजनितिक पार्टियां भी पीछे नही है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती ने सेना में भर्ती संबंधी केंद्र की नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। सपा प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा सरकार का चतुर्दिक विरोध दर्शा रहा है कि भाजपा ने जनाधार खो दिया है। वहीं मायावती ने कहा कि देश की सुरक्षा व फौजी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान से जुड़ी योजना होने के बावजूद भाजपा नेतागण जिस प्रकार से इस बारे में अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं वह घोर अनुचित है।
Agneepath Scheme युवाओं में वर्तमान के प्रति निराशा-हताशा
अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी
जंतर-मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह
इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर सत्याग्रह आंदोलन किया था. प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस सत्याग्रह में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस नेता जंतर मंतर पर अग्निपथ विरोधी तख्तियां लिए बैठे थे. सत्याग्रह में प्रियंका गांधी ने कहा था कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं की जान लेगी और सेना को तबाह कर देगी.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने आजमगढ़-रामपुर लोकसभा उपचुनाव प्रचार से बनाई दूरी, जनिए क्यों
ये भी पढ़ें-गुजरात चुनाव में अखिलेश यादव भी ठोकेंगे ताल, दिए ये संकेत