एयरटेल को दूसरी तिमाही में 763 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
मुम्बई। देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के दौरान 763 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।
एयरटेल के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भारत एवं दक्षिण एशिया गोपाल विट्टल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 22 फीसदी बढ़कर 25,785 करोड़ रुपये रही। इसका कारण कंपनी के विभिन्न पोर्टफोलियो का मजबूत वृद्धि करना है।
विट्टल ने कहा कि आम तिमाहियों से कमजोर तिमाही रहने के बावजूद कंपनी की आय में सालाना आधार पर 22 फीसदी की वृद्धि हुई है। यह बेहतर प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपना लाभ बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कंपनी के ज्यादा घाटे की प्रमुख वजह उच्चतम न्यायालय के आदेश पर समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) से जुड़ा बकाया अदा करने के लिए 28,450 करोड़ रुपये का प्रावधान करना था।