बारिश के बाद और भी ज़हरीली हुई दिल्ली एनसीआर की हवा
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में हल्की बारिश के बाद हवा और जहरीली हो गई है। आज भी नई दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में धुंध की चादर बिछी है। खबरों के मुताबिक, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह साढ़े छह बजे 410 था जो 9 बजते-बजते 625 हो गया।
नोएडा में तो हालात और भी खराब हैं। पीएम 10 का स्तर सुबह 9 बजे 637 और पीएम 2.5 का स्तर 667 रहा। गाजियाबाद में आपात स्थिति है। यहां पीएम 10 का स्तर 868 है और पीएम 2.5 का स्तर 808 है। गुरुग्राम की बात करें तो यहां पीएम 10 का स्तर 655 है और पीएम 2.5 का स्तर 737 है।
एक्यूआई जब 0-50 होता है तो इसे ‘‘अच्छी’’ श्रेणी का माना जाता है। 51-100 को ‘‘संतोषजनक’’, 101-200 को ‘‘मध्यम’’, 201-300 को ‘‘खराब’’, 301-400 को ‘‘अत्यंत खराब’’, 401-500 को ‘‘गंभीर’’ और 500 से ऊपर एक्यूआई को ‘‘बेहद गंभीर और आपात’’ श्रेणी का माना जाता है।
शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता सबसे खराब दर्ज की गई थी और अधिकारियों ने स्कूलों को कुछ दिन तक बंद करने, सभी निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की। अधिकारियों ने उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 34 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पांच रीयल इस्टेट कंपनियों के निर्माण स्थलों से एक निदेशक तथा तीन इंजीनियरों की गिरफ्तारी शामिल है।