कोझीकोड एयरपोर्ट पर फिसलने से दो हिस्सों में टूटा विमान, मौके पर पायलट सहित 3 की हुई मौत
केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट में एयर इंडिया के विमान के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है। कोझीकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया है जिसके बाद एक बड़ी दुर्घटना हुई है। रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया है और वह दो हिस्सों में टूट गया है। बताया जा रहा है कि यह विमान दुबई से आ रहा था जिसमें 191 यात्री सवार थे। जिसके चलते बहुत से यात्री घायल हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है जबकि 2 यात्री की भी जान चली गई है।
दुबई से भारतीय दूतावास के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। इसके बाद ही है विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। खबर है कि भारी बारिश के कारण विमान रनवे पर उतरने के बाद फिसल गया और घाटी में गिर गया जिसके बाद विमान के दो टुकड़े हो गए।
कोझीकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसला, 191 यात्री थे सवार, 2 हिस्सों में टूटा विमान@PMOIndia @airindiain @vineetanews @CMOKerala @KeralaGovernor #Kozhikode #airindia #FlightCrashed #KeralaFloods #Kerala pic.twitter.com/JBWDdhQPRQ
— NewsNशा (@newsnasha) August 7, 2020
अभी की जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पायलट की मौत हो चुकी है। साथ ही कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। इस समय एनडीआरएफ की टीम कोझिकोड के लिए रवाना हो चुकी है और राहत बचाव का कार्य जारी है। एनडीआरएफ के 50 जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है। मल्लापुरम से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है।
Air India Express Flight No IX 1344 from Dubai to Calicut skidded off the runway.We pray for well being of passengers and crew and will keep you updated as and when we receive further updates.Our helplines 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 @MOS_MEA @IndembAbuDhabi
— India in Dubai (@cgidubai) August 7, 2020
दुबई में भारतीय दूतावास से ट्वीट किया गया है कि दुबई से भारतीय दूतावास के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। जो रनवे पर फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हम सभी यात्रियों और क्रू मेंबर के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।