भारतीय वायुसेना के इस विमान के साथ क्या हुआ? हादसा, साज़िश या कुछ और!
भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान लापता हो गया है। इस विमान में 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री सवार थे। इस विमान ने असम के जोरहाट से आज 12.25 बजे उड़ान भरी थी | अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एयर फील्ड के ऊपर से लापता हो गया है आखिरी बार 13.00 बजे इससे संपर्क हुआ था। जोरहाट से मेचुका की हवाई दूरी करीब 208 किलोमीटर है, जिसे पूरा करने में 5 मिनट लगते हैं।
विमान के एयरफिल्ड पर न पहुंचने पर वायुसेना ने जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। विमान को खोजने के लिए सभी जरूरी संसाधन लगा दिए गए हैं। भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 विमान और सी-130 स्पेशल ऑपरेशन एयरक्रॉप्ट सर्च मिशन पर हैं। इसके अलावा आर्मी और आईटीबीपी भी सर्च मिशन में लगे हुए हैं।
इससे पहले भी एक बार इस विमान के अवशेष पाए गए थे जो अरुणाचल प्रदेश में मिले थे | इस बात की अभी ऐसी कोई खबर नहीं है कि यह विमान क्रैश हुआ है| बस अभी इस विमान के लापता होने की खबर आ रही है |