वायु सेना ने लद्दाख में फंसे बड़ी संख्या में यात्रियों को निकाला
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच लद्दाख के 286 फंसे हुए यात्रियों को मंगलवार को भारतीय वायु सेना के सी-130, सी-17 और एएन-32 एयरक्राफ्ट से एयरलिफ्ट किया गया।
कारगिल कूरियर सर्विस के चीफ कोऑर्डिनेटर आमिर अली ने बताया कि 21 यात्रियों को लेह से श्रीनगर, 35 को श्रीनगर से कारगिल, 19 को कारगिल से श्रीनगर, 21 को जम्मू से कारगिल, 70 को कारगिल से जम्मू और 120 को लेह से जम्मू लाया गया।
उन्होंने बताया कि यात्रियों ने भारतीय वायु सेना के अधिकारियों, सीईसी एलएएचडीसी कारगिल, मंडल आयुक्त लद्दाख और उपायुक्त कारगिल का हवाई जहाजों की सुविधा प्रदान करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़े-लोक इंसाफ पार्टी ने की निगम चुनाव रद करने की मांग
आमिर अली ने बताया कि श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद होने के बाद से एएन-32 कारगिल कूरियर सेवा को कारगिल-जम्मू के बीच सप्ताह में दो बार और कारगिल-श्रीनगर के बीच सप्ताह में दो बार चलाया जा रहा है।
हाल ही में खराब मौसम के कारण कारगिल कूरियर सर्विस को रद्द कर दिया गया था
लद्दाख प्रशासन ने भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से अनुरोध किया था कि बैकलॉग को पूरा करने के लिए सी-17, सी-130 और एएन-32 विमान तैनात किए जाएं।
आमिर अली ने बुधवार को कारगिल-श्रीनगर और कारगिल-जम्मू के बीच एएन-32 कारगिल कूरियर की एक और सॉर्टी चलाई गई है।
यात्रियों को संबंधित अधिकारी से संपर्क करने के लिए कहा गया है।