वायु सेना प्रमुख पांच दिन के फ्रांस दौरे पर
नयी दिल्ली वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया पांच दिन की यात्रा पर आज फ्रांस रवाना हो गये।
वायु सेना प्रमुख की यात्रा का उद्देश्य दोनों वायु सेनाओं के बीच सहयोग को और बढाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले महीने की फ्रांस यात्रा से पहले हो रही इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
23 अप्रैल तक की अपनी यात्रा के दौरान एयर चीफ मार्शल फ्रांस के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ बैठकें और चर्चा करेंगे। साथ ही वह कुछ एयरबेस और परिचालन केंद्रों का दौरा भी करेंगे। उनकी यात्रा से पहले फरवरी में फ्रांसीसी वायु सेना के प्रमुख जनरल फिलिप लेविने भारत के दौरे पर आए थे।
हाल के दिनों में दोनों वायु सेनाओं के बीच संचालन के क्षेत्रों में सहयोग बढा है और वे संयुक्त हवाई युद्धाभ्यास श्रृंखला ‘गरुड़’ में हिस्सा ले रहे हैं। वायु सेना प्रमुख की यह यात्रा आपसी सहयोग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।