तहसील परिसर में हवाई फायरिंग, वजह जानकर हो जाएगे हैरान
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील कार्यालय के परिसर में आज दोपहर तहसीलदार का फैसला आने के बाद दो पक्ष में झगडा हो जाने के बाद एक पक्ष के सदस्य ने दो हवाई फायरिंग कर देने से परिसर में दहशत का वातावरण निर्मित हो गया।
तहसीलदार पंकज मिश्रा का कहना है कि गोटेगांव जनपद पंचायत के चंदली ग्राम पंचायत में सरिता पटेल का नाम मतदाता सूची में जुडने के बाद उनके पास उक्त मामला आया था। सुबह से दोपहर तीन बजे तक उक्त मामले में सुनवाई करते रहे जब दूसरे पक्ष का कोई सदस्य सामने नहीं आया तो हमने सरिता पटेल के पक्ष में फैसला देकर नर्मदा तट मुआरघाट चले गया। वहां पहुंचने पर झगडा और हवाई फायरिंग की जानकारी मिली।
इस संबंध में पुलिस को सूचना देकर सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाही की जाएगी। पुलिस थाना गोटेगांव टीआई अखिलेश मिश्रा का कहना है कि अभी किसी पक्षकार की ओर से रिपोर्ट सामने नहीं आई है, जो जानकारी मिली है उसके आधार पर जांच की जा रही है।