पाकिस्तान का एक भी जहाज़ सीमा पर मंडराया, तो तुरंत ठोंक देगा ये सिस्टम
पाकिस्तान हमेशा से ही सीज़ फायर का उल्लंघन करता रहता है | बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने भारत में घुसने की कोशिश की थी जिसे देखते हुए भारत ने एक बहुत बड़ा फैसला किया है | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है | हाल में सीमा पर तनाव भले ही कम हुआ हो लेकिन भारत अभी भी पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर रहा है| ख़ुफ़िया एजेंसियों के इनपुट और सेना के इंटरनल रिव्यू के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा पर एयर डिफेंस यूनिट्स को तैनात करने का फैसला लिया है| ये फैसला पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमलों को नज़र में रखकर लिया गया है| सेना का ये डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के हर हवाई हमले को नाकाम करने में सक्षम है|
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एक बड़ी एक्सरसाइज़ के तहत एयर डिफेंस सिस्टम को बॉर्डर के करीब ले जाना तय किया है| ये फैसला सेना में एक बड़ी बैठक के बाद हुआ है, जिसमें सेना प्रमुख बिपिन रावत समेत बड़े अधिकारी मौजूद थे| ये डिफेंस सिस्टम जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान से सटे पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात किया जाने वाला है| इस सिस्टम के पास इन सीमाओं पर दुश्मन की तरफ से होने वाले हवाई हमलों को रोकने की क्षमता है और पैदल सेना के लिए ये सुरक्षा चक्र की तरह काम करेगा|
इस बैठक में बॉर्डर पर लगे एयर डिफेंस यूनिट का रिव्यू किया गया| बैठक में सामने आया कि अगर दोबारा भविष्य में कभी बालाकोट के बाद जैसी स्थिति पैदा होती है, तो इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा | अभी ये सभी यूनिट बॉर्डर से दूर हैं और हर तनावपूर्ण जगह पर मौजूद हैं|