केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे एम्स, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बेहद सक्रिय है। कोरोना के फैलाव और खतरे को रोकने के लिए नियम कानून बनाए जा रहे हैं। इस बीच शुक्रवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे। उन्होंने यहां आने वाले दिनों का हालात को देखते हुए सुविधाओं को सहूलियतों का जायजा लिया। इस दौरान एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया भी मौजूद थे।
वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के अस्पतालों में मरीज भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। अस्पतालों में उन्हें त्वरित इलाज भी मुहैया कराया जा रहा है। लेकिन, कभी-कभी अव्यवस्था की स्थिति भी उत्पन्न हो जा रही है। इस तरह की स्थिति से गुरुवार को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) हास्पिटल के प्रबंधन को भी दो-चार होना पड़ा, जब वहां कोरोना के मरीज अधिक संख्या में पहुंच गए। ऐसी स्थिति में चिकित्सकों को एक बेड पर दो मरीजों का उपचार करना पड़ा।