राज्यसभा में पारित हुआ कृषि बिल, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा, रूल बुक भी फाड़ी
आज राज्यसभा में बड़ा हंगामा हो गया है। कृषि बिल को लेकर टीएमसी सांसदों और कांग्रेस सांसदों ने जमकर हंगामा किया है। कृषि बिल को लेकर संसद में बड़ा हंगामा शुरुआत से ही हो रहा। हालांकि आज टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने संसद में हर नियम को तोड़ दिया। वे राज्यसभा टीवी के फीड काटते हैं ताकि देश देख न सके। उन्होंने RSTV को सेंसर कर दिया। हमारे पास सबूत हैं।
इस सब के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उपसभापति के सामने रूल बुक फाड़ दी। डेरेक ओ ब्रायन और तृणमूल कांग्रेस के बाकी सांसदों ने आसन के पास जाकर रूल बुक दिखाने की कोशिश की और उसको फाड़ा।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सांसद वेल में पहुंच गए। कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा राज्यसभा का समय ना बढ़ाएं। मंत्री का जवाब कल हो, क्योंकि अधिकतर लोग यही चाहते हैं। राज्यसभा का समय 1:00 बजे तक है लेकिन सरकार चाहती है कि इस बिल को आज ही पास किया जाए। हालांकि सब के बाद राज्यसभा में कृषि बिल को पारित कर दिया गया।