कृषि निर्यात 43.4 फीसदी बढ़कर पहुंचा 53,626.6 करोड़ रुपये
नई दिल्ली। कोरोना काल में भी देश का कृषि क्षेत्र पूरी अर्थव्यवस्था के लिए उम्मीदें बनाए हुए है। कृषि जिंसों के निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इस दौरान कृषि जिंसों के निर्यात ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 43.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए 53,626.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसकी जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को दी।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक ये निर्यात पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 37,397.3 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, सितम्बर 2020 में कृषि निर्यात सितम्बर 2019 के 5,114 करोड़ रुपये से 81.7 फीसदी बढ़कर 9,296 करोड़ रुपये हो गया है। मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि कृषि निर्यात को लगातार बढ़ावा देने का सरकार के प्रयास का ठोस परिणाम दिख रहा हैं, क्योंकि कोविड-19 संकट के बावजूद अप्रैल-सितम्बर 2020 की अवधि में जरूरी कृषि वस्तुओं के निर्यात में 43.4 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसी के साथ यह 53,626.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के बयान के मुताबिक अप्रैल से सितम्बर के दौरान मूंगफली के निर्यात में 35 फीसदी की वृद्धि हुई। इसी तरह परिष्कृत चीनी में 104 फीसदी, गेहूं में 206 फीसदी, बासमती चावल में 13 फीसदी और गैर-बासमती चावल में 105 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल-सितम्बर 2020 के दौरान व्यापार का संतुलन देश के पक्ष में 9,002 करोड़ रुपये रहा, जबकि सालभर पहले की समान अवधि में 2,133 करोड़ रुपये का व्यापार घाटा हुआ था। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि निर्यात नीति 2018 की घोषणा की थी। इसके तहत कृषि उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं।