मुस्लिम युवक की गोली मारकर हत्या, कथित हिंदू संगठन का दावा फर्जी.. Viral Video पर पुलिस की चेतावनी

ताजमहल के शहर आगरा में ताजगंज थाना क्षेत्र के पास बुधवार रात एक मुस्लिम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद माहौल को बिगाड़ने की कोशिशें भी शुरू हो गईं। कथित हिंदूवादी संगठन के नाम से दो युवकों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने हत्या की जिम्मेदारी ली। हालांकि, पुलिस ने इस वीडियो को फर्जी बताते हुए इसका स्पष्ट खंडन किया और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
हाई सिक्योरिटी जोन के पास रेस्तरां पर हमला
बुधवार रात को ताजनगरी फेज-1 में स्थित एक रेस्तरां के पास बदमाशों ने गोलीबारी की। रेस्तरां संचालक का चचेरा भाई गुलफाम उस समय रेस्तरां बंद करने की तैयारी में था। तभी बाइक सवार तीन युवक आए, जिनमें से दो रेस्तरां के पास पहुंचे। बहस के दौरान एक युवक ने पिस्टल निकालकर गुलफाम के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही गुलफाम ज़मीन पर गिर पड़ा। जब साथी सैफ अली ने विरोध किया तो उस पर भी गोली चलाई गई, जो उसकी गर्दन को छूती हुई निकल गई।
गंभीर रूप से घायल दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गुलफाम को मृत घोषित कर दिया, जबकि सैफ का इलाज चल रहा है।
वायरल वीडियो से फैला तनाव, पुलिस का खंडन
घटना के बाद गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो युवक खुद को एक हिंदूवादी संगठन से जुड़ा बता रहे हैं और हत्या की जिम्मेदारी ले रहे हैं। वीडियो में भड़काऊ बातें भी कही गईं जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली थीं। पुलिस ने इस वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा है कि यह वीडियो समाज में तनाव फैलाने की साजिश का हिस्सा हो सकता है।
आगरा पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी बयान में कहा कि मृतक के साथ मौजूद तीन दोस्तों ने घटना की कोई साम्प्रदायिक एंगल नहीं बताई है। प्रथम दृष्टया यह घटना खाने के ऑर्डर को लेकर विवाद का परिणाम लगती है। पुलिस की तफ्तीश जारी है और आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
सख्त चेतावनी: अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
आगरा पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि भ्रामक और गैर-जिम्मेदार पोस्ट करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की अफवाह या झूठी सूचना सांप्रदायिक तनाव को जन्म दे सकती है, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
#PoliceCommissionerateAgra https://t.co/pUS09oMN2V pic.twitter.com/sg3meRAdNK
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) April 24, 2025
निजी विवाद ने ली जान, जांच जारी
घायल सैफ अली के बयान के अनुसार, यह हमला रेस्तरां बंद होने के बाद कुछ देर में हुआ। जब उन्होंने कहा कि रेस्तरां बंद हो चुका है, तभी बदमाशों ने गोली चला दी। अब तक की जांच में सामने आया है कि हमलावरों और पीड़ित पक्ष के बीच किसी पुराने विवाद की संभावना है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना स्थल ताजमहल जैसे विश्व धरोहर के बेहद करीब है। ऐसे में सवाल उठते हैं कि हाई सिक्योरिटी जोन में इस तरह की वारदात कैसे हो गई। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश कर रही है।
आगरा में एक युवक की हत्या से उठे सवाल सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की विकराल समस्या को भी उजागर करते हैं। अफवाहों से भड़कने के बजाय ज़िम्मेदारी से काम लेने और प्रशासन को सहयोग देने की ज़रूरत है।