व्यापारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, किसान की खोई हुई एक लाख की रकम की वापस
आगरा । शमशाबाद क्षेत्र के धिमश्री पुलिस चौकी के पास एक किसान के पैसे करीब एक लाख रुपए गिर गए थे जो धिमिश्री स्थित एक व्यापारी को मिल गए थे। व्यापारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए मिली हुई रकम को लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया और पुलिस ने किसान की रकम को व्यापारी के हाथों वापस करा दिया।
रविवार को किसान नाथूराम थाना इरादत नगर क्षेत्र के थमेडा गांव से अपनी बहन की शादी में मोटरसाइकिल देने के लिए धिमश्री मोटरसाइकिल की एजेंसी पर आया था। धिमिश्री पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था। किसान नाथूराम के मुंह पर मास्क नहीं लगा हुआ था। पुलिस से बचने के लिए नाथूराम ने पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर अपनी जेब से रुमाल निकाल कर अपने मुंह पर बांध लिया था। जेब से रुमाल निकालते समय ही जेब में रखे एक लाख रुपये की रकम भी रुमाल के साथ निकल आई और सड़क पर गिर पड़ी। किसान नाथूराम पुलिस से बचकर तो निकल गया जब मोटरसाइकिल की एजेंसी पर पहुंचा और जेब में हाथ डाला तो किसान पसीना पसीना हो गया। किसान अपनी बहन की शादी में मोटरसाइकिल देने के लिए धिमिश्री खरीदने आया था। पसीने में लथपथ किसान धिमिश्री पुलिस चौकी पर पहुंच गया और अपनी आपबीती पुलिस को सुना दी। शमशाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किसान के साथ सड़क के दो-तीन चक्कर लगा दिए। पुलिस ने सड़क किनारे दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालना शुरू कर दिया। इसी दौरान धिमिश्री पुलिस चौकी पर एक राजेंद्र तिवारी नामक व्यापारी सड़क पर मिली एक लाख रुपये की रकम को लेकर पहुंच गया और व्यापारी राजेंद्र तिवारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए मिली हुई रकम को पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन जब तक किसान नाथूराम अपने घर पहुंच गया था। सोमवार सुबह धिमिश्री पुलिस चौकी पर स्थित नीरज कुमर पाल ने किसान नाथूराम को फोन करके चौकी पर बुला लिया और व्यापारी राजेंद्र तिवारी के हाथों से मिली हुई एक लाख की रकम को वापस करा दिया। खोई हुई रकम वापस पाकर किसान के चेहरे पर खुशी लौट आई तथा किसान ने पुलिस और व्यापारी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि व्यापारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है तो वहीं पुलिस ने अपना फर्ज निभाया है। अब वह खुशी खुशी अपनी बहन की शादी में मोटरसाइकिल दे सकेगा।
अजय यादव, आगरा