अग्निमित्रा पॉल भड़की , कहा पश्चिम बंगाल में यूक्रेन युद्ध जैसे हालात !
पश्चिम बंगाल बीजेपी की राज्य महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने पंचायत चुनावों के लिए नामांकन के दौरान हुई हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने हालात की तुलना रूस-यूक्रेन युद्ध से कर दी है।
अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि अगर सूबे में केंद्रीय बल नहीं भेजे गए तो खून खराबा होगा।अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग कर डाली और बंगाल में हुई हिंसा को टीएमसी की अगुवाई में किया गया कृत्य बताया। भाजपा नेता का ये बयान बीते बुधवार को आया जब राज्य में हिंसा की घटनाएं देखी गई।
दरअसल, राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान राज्य में हुई कथित हिंसा की घटनाओं से जुड़ा है जहां कई विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि उनके साथ मारपीट की जा रही है।