तीन दिनों में तीन साल का एजेंडा, अगले हफ्ते नए मंत्रिपरिषद की बड़ी बैठक

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार भी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने वाली है. खबर है कि अगले हफ्ते नए मंत्रिपरिषद की तीन दिवसीय बैठक होने जा रही है. इस बैठक में ही सरकार के अगले तीन सालों का एजेंडा तय किया जाएगा. बीते महीने ही पीएम मोदी की टीम में कई नए चेहरों की एंट्री हुई है. स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी बदली गई थी.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रियों की नई टीम अगले सप्ताह से तीन दिवसीय बैठक करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम 6 बजे से सदन में शुरू होने जा रही इस हाईलेवल बैठक में अगले तीन सालों पर चर्चा की जानी है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस दौरान सभी मंत्रालयों के कामों की समीक्षा की जाएगी और लक्ष्य तय किए जाएंगे. इसके अलावा नए मंत्रियों को उनके विभागों और मंत्रालय के संबंध में जानकारी दी जाएगी और यह अपेक्षाएं भी बताई जाएंगी.

Related Articles

Back to top button