आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ बिंदास कंगना का फिर आया बेबाक बयान, वीडियो भी किया जारी
सोशल मीडिया पर कंगना का यह ट्वीट कुछ ही देर में ट्रेंड करने लगा। जहां अभिनेत्री के कुछ प्रशंसक ट्वीट को लाइक कर उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। इसके अलावा, कंगना अपने एक वीडियो को लेकर विवादों में आ सकती हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह किसान आंदोलन के बारे में बड़ी-बड़ी बातें कह रही हैं। 2.02 मिनट के वीडियो में, कंगना रनौत ने कहा, “मैंने आपसे इसके बारे में बात करने का वादा किया था। शाहीन बाग की तरह किसान आंदोलन का भी भांडा फूटेगा, तो मैं इस बारे में आपसे बात करूंगी।” वीडियो में, उन्होंने कहा कि मैंने जैसा कहा था, वैसा ही कर रही हूँ और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फेक न्यूज शेयर करते हुए महिला बुजुर्ग किसान महिंदर कौर को शाहीन बाग की बिलकिस दादी बताते हुए कहा था कि ये दादी हर जगह 100-100 रुपये की दिहाड़ी पर प्रदर्शन करने पहुंच जाती है। हालांकि बाद में कंगना ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था, लेकिन उनके ऐसा करने से पहले कई लोगों ने उनके इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया और यह वायरल हो गया। जिसके बाद सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच जमकर ट्विटर वार हुई। वहीं इस मुद्दे को लेकर दिलजीत दोसांझ के अलावा जसबीर जस्सी, प्रिंस नरूला और हिमांशी खुराना जैसे पंजाबी सुपरस्टार्स भी कंगना रनौत को ट्वीट के माध्यम से खरी-खोटी सुना चुके हैं।