अखिलेश यादव की पत्नी-बेटी के बाद उनका एक स्टाफ निकला पॉजिटिव, की गई सभी की जांच

पत्नी-बेटी के बाद अखिलेश यादव का एक स्टाफ निकला कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ: यूपी चुनाव के नजदीक आते ही पार्टियां लगातार जनसभाएं और यात्राएं निकाल रही हैं. वहीं यूपी में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव व बेटी के पॉजिटिव आने के बाद उनके स्टॉफ कर्मी समेत 7 नए मरीज शुक्रवार को मिले हैं. एक साथ 7 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है. सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं. हालांकि डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक, अखिलेश यादव की बेटी बाद उनकी पत्नी पॉजिटिव आई थी.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके स्टॉफ की जांच शुरू किया तो इसमें एक स्टॉफ पॉजिटिव निकला है. उसका भी जिनोम सिक्वेसिंग के लिए नमूना भेजा गया है. वहीं अलीगंज बड़ा चांदगंज निवासी युवक अपनी मां के ऑपरेशन लिए केजीएमयू यूरोलॉजी विभाग ले गया था. वहां पर मरीज- वह साथ में गए लोगों की भी जांच हुई. हालांकि दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उदयगंज इलाके कबीरनगर निवासी व्यवसायी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह जगदीशपुर स्थित अपनी फैक्टी में आता जाता था. उसमे भी कोरोना के  लक्षण नजर आ रहे थे. जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गोमतीनगर के दंपति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हालांकि दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है. सभी मरीज अभी होम आईसोलेशन में हैं.

दुबई से लौटा आदमी निकला पॉजिटिव

जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज के नैपियर रोड का रहने वाला एक युवक दुबई की फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट पर आया था. वहीँ जब एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच किया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से मरीज होम आईसोलेशन में हैं.

अखिलेश यादव के घर से फिर 60 लोगों के लिए गए नमूने

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के घर में तीन लोगों के पॉजिटिव आने बाद शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच किया. जिसमें उनके स्टॉफ के 60 लोगों के नमूने लिए गए. सभी को आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि तीन केस में अब तक 161 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं.

Related Articles

Back to top button