कोरोना वायरस की वजह से यूपी के बाद अब हरियाणा में भी धारा-144 लागू

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्थिति को काबू में करने के लिए यूपी और बिहार के बाद अब हरियाणा में भी धारा 144 लगा दी गई है। आपको बता दें कि सबसे पहले हरियाणा में ही कोरोना को महामारी घोषित किया गया था। इसी के साथ हरियाणा में 22 मार्च यानि रविवार को पीएम के जनता कर्फ्यू के आव्हान पर हरियाणा में रोडवेज बसों को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक बंद रखने का फैसला किया गया है। रविवार को रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टी है। सिर्फ इतना ही नहीं हरियाणा में भिवानी बोर्ड औऱ सीबीएसई ने 19 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली 10 वीं औऱ 12 वीं की परीक्षाएं भी टाल दी हैं। साथ ही जेईई मेन्स और सभी यूनीवर्सिटीज की भी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं।

गौरतलब है कि कोरोना से बचने के लिए हर राज्य एतिहात कदम उठा रहा है। महाराष्ट्र के कई राज्यों में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। 

 

Related Articles

Back to top button