निकाह के बाद रष्मे दुआरा में मारपीट गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद नहीं हुई…
गोरखपुर। निकाह के दौरान हुए मारपीट में आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी न होने की वजह से पीड़ित पक्ष ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दोषियों पर कार्यवाही करने का मांग किया है। रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के फुलवरिया रुस्तमपुर निवासी तबरेज आलम ने शास्त्री चौक स्थित गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि वर्ष 2019 के 7 मार्च को मेरे भतीजे शहनवाज निवासी फुलवरिया रुस्तमपुर थाना रामगढ़ ताल की बारात बांसगांव थाना क्षेत्र के मंझरिया निवासी फरहीन बानो के घर गया था।
ये भी पढ़ें-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां युद्धस्तर पर…
निकाह के बाद निकाह पढ़ाए जाने के रश्मे दुआरा के दौरान दोनों पक्ष के लड़कों में आपसी विवाद हो गया जिसके बाद बात बढ़ गई और मारपीट में तब्दील हो गई लड़की के पक्ष के लोगों ने लड़के के पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला किया जिस संबंध में 18 नामजद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है हम चाहते हैं कि मामले का निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्यवाही की जाए।