लखनऊ कोर्ट में हुए हमले के बाद प्रियंका गाँधी ने साधा यूपी सरकार पर निशाना, कहा सरकार ने बोला झूठ, प्रदेश में नहीं कोई सुरक्षित !
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के जिला एवं सत्र न्यायालय में एक वकील परदेसी बम से हमला किया गया है। इस हमले में वकील संजय लोधी बाल-बाल बच गए हैं। बताया जा रहा है की बम फेंकने वाला मौके से फरार हो चुका है और पुलिस को मौके पर दो सुतली बम भी मिले हैं। बता दें कि इस मामले पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश प्रशासन (Uttar Pradesh Government) और सरकार पर सवाल खड़े किए हैं |
उप्र सरकार को अब साफ-साफ कह देना चाहिए कि उसने तीन साल तक जनता से झूठ बोला। असल में प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है।
राजधानी में कचहरी में वकीलों पर बम से हमले हो रहे हैं। राजधानी से लेकर सुदूर क्षेत्र तक कोई सुरक्षित नहीं है। क्या व्यवस्था है ये?https://t.co/jjKGEXw5tg
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 13, 2020
प्रियंका गाँधी ने ट्वीट कर कहा, “उप्र सरकार को अब साफ-साफ कह देना चाहिए कि उसने तीन साल तक जनता से झूठ बोला। असल में प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है। राजधानी में कचहरी में वकीलों पर बम से हमले हो रहे हैं। राजधानी से लेकर सुदूर क्षेत्र तक कोई सुरक्षित नहीं है। क्या व्यवस्था है ये?
बता दें कि इस समय लखनऊ कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। वहीं इस मामले पर यूपी पुलिस का कहना है कि यह वकीलों को दो गुटों में टकराव का मामला है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बम फेंका गया उस समय संजय लोधी अपने चेंबर में ही बैठे हुए थे। हालांकि इस हमले में वकील संजय लोधी बाल-बाल बच गए हैं तकरीबन 11:45 बजे के करीब एक युवक ने उन पर बम से हमला कर दिया था। वहीं अब उत्तर प्रदेश पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है आरोपी का पता लगाया जा सके।
https://www.youtube.com/watch?v=O0CNfD5JC6I