लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 354 अंक तक की गिरावट

नई दिल्ली,  गुरुवार की शानदार तेजी के बाद आज यानी शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की। लेकिन शुरुआती पंद्रह मिनट में ही मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण शेयर बाजार में तेज गिरावट भी आ गई। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 130.66 अंक की छलांग के साथ 52 हजार,967.87 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 32.75 अंक उछलकर 15 हजार,856.80 अंक के स्तर पर खुला।

कारोबार की शुरुआत होने के बाद तेजी दिखाई दी, जिसके कारण सेंसेक्स उछलकर 53 हजार का स्तर पार करके 53 हजार,008.53 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में तेज मुनाफावसूली शुरू हो गई। जिसके कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों ही जगहों पर बाजार नीचे की ओर लुढ़क कर लाल निशान में पहुंच गया। तेज गिरावट के कारण सेंसेक्स टॉप लेवल से 354.76 अंक गिरकर 62 हजार,653.77 अंक के स्तर पर आ गया।

इसी तरह निफ्टी भी शुरुआती मिनटों में 19.65 अंक की तेजी के साथ 15 हजार,876.45 के स्तर पहुंचा। लेकिन मुनाफावसूली के कारण निफ्टी भी टॉप लेवल से 108.05 अंक का गोता लगाकर 15 हजार,768.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लगातार हो रहे इस तेज उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स आधे घंटे के कारोबार के बाद 9.45 बजे 166.49 अंक की कमजोरी के साथ 52 हजार,670.07 अंक के स्तर पर और निफ्टी अंक फिसल कर 15 हजार,787.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले के कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई थी। जोरदार लिवाली के समर्थन से बीएसई का सेंसेक्स 638.70 अंक की मजबूती के साथ 52 हजार,837.21 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 191.95 अंक उछलकर 15 हजार,824.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 281.86 अंक की मजबूती के साथ 0.53 फीसदी उछलकर 53 हजार,119.07 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 31.30 अंक की बढ़त के साथ 15 हजार,855.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Related Articles

Back to top button