चिराग पर RJD के बाद कांग्रेस ने डाले डोर, अखिलेश प्रसाद बोले- राजनीति में कोई दरवाजा बंद नहीं होता
नई दिल्ली. लोजपा (LJP) में पावर और प्रतिष्ठा को लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) के बीच राजनीतिक विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर बिहार में जमकर सियासत हो रही है. इस बीच आरजेडी के बाद अब कांग्रेस खुलकर चिराग पासवान के साथ खड़ी दिख रही है. कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह(Congress MP Akhilesh Prasad Singh) ने कहा है कि चिराग पासवान के साथ धोखा हुआ है. विश्वास में रखकर जेडीयू-बीजेपी ने उनको धोखा दिया है .
इसके अलावा अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान के समर्थक चिराग को ही अपना नेता मानते हैं. वहीं, कांग्रेस के साथ चिराग के आने के सवाल पर कहा कि अगर ऐसी कोई स्थिति बनेगी तो राजनीति में कोई दरवाजा बंद तो होता नहीं है, वो अपने-आप बात होने लगेगी और चीजें आगे बढ़ेंगी.
तेजस्वी के ऑफर को लेकर कही ये बड़ी बात
कांग्रेस सांसद ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को दिए ऑफर को लेकर कहा कि उनको हर तरफ से ऑफर होगा. आखिर वे बिहार के बड़े नेता हैं. हम सब लोग चाहेंगे चिराग हमारे साथ रहें
उधर बिहार में दरभंगा ब्लास्ट का मामला भी काफी गरम है. इस मुद्दे पर भी कांग्रेस सांसद की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई जिसमें उन्होंने मांग की है कि भारत सरकार के गृह मंत्री को इसकी जांच करानी चाहिए, इसमें सच्चाई का पता लगाया जाए.उन्होंने कहा कि जनता के सामने बात आनी चाहिए.