एक साल बाद स्कूल में पड़े कदम तो अभिभावक जैसे नजर आए टीचर
वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के चलते साल भर से बंद प्राथमिक विद्यालयों को आज यानी 1 मार्च से खोल दिया गया है। जनपद के सभी 2700 स्कूलों को कोविड-19 नियमों के पालन के साथ शुरू करने का निर्देश पहले ही दिया गया था। सोमवार को जब स्कूल खुले तो स्कूल आने वाले बच्चों का तिलक लगाने के बाद पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। स्कूल खुले तो शिक्षकों और बच्चों के चेहरे भी खिल गए हैं।
ये भी पढ़ें-यूपी के प्राइमरी स्कूल आज से हो रहे अनलॉक, कोरोना गाइडलाइन के साथ लगेंगी क्लास
इसी क्रम में गोरखपुर जनपद के कौडीराम का प्राथमिक विद्यालय जिसे राज्य स्तर का उत्कृष्ट विद्यालय का स्थान प्राप्त है में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार एवं शिक्षकों ने विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों का थर्मल जांच करने के साथ हैंड सेनेटाइज करने के साथ बच्चों को विद्यालय में एंट्री कराई । प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया कि विद्यालय में 412 बच्चों का नामांकन है जिसमें से आज 262 बच्चे स्कूल आए थे।