बुरहानपुर मे आजादी मिलने पर जगह-जगह बने जयस्तंभ आज भी शान से खडे है

बुरहानपुर मे आजादी मिलने पर जगह-जगह बने जयस्तंभ आज भी शान से खडे है

बुरहानपुर मे आजादी मिलने पर जगह-जगह बने जयस्तंभ आज भी शान से खडे है

बुरहानपुर 13 अगस्त।मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्वाधीनता मिलने पर जगह-जगह बने जयस्तंभ आज भी शान से खडे है।जयस्तंभों का निर्माण आजादी की याद को भविषय में ताजा बनाए रखने के लिए वर्ष 1947 से 1952 के बीच हुआ है1 स्वाधसीनता के अमृत महोत्सव वर्ष में जिले में जगह-जगह बने जयस्तंभों की प्रासंगिकता बढी है।जिलें मे करीब दर्जन भर स्थानों पर जयस्तंभ्र है। अमृत महोत्सव पर शाहपुर के जयस्तंभ का सौदर्यकरण हो रहा है। नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष साधना तिवारी के अनुसार विशेष अवसर के कारण इसको सजाया-संवारा जा रहा है। बुरहानपुर के जयस्तभ को लेकर पूर्व महापौर अतुल पटेल का कहना है कि उनके कार्यकाल में इसका सौदर्यकरण कराया गया था। स्थानीय इतिहास के जानकार सतीशचंद्र यादव का कहना है कि जिले मे 2 नगर और 7 गॉवों मे जयस्तंभ है। इनमें बुरहानपुर-शाहपुर के अलावा चापोरा,इच्छापुर, फोफनार,तुरकगुराडा,संग्रामपुर,बोदरर्ली व डोईफोडिया में है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button