सीएम शिवराज के बाद अब उनके पुत्र कार्तिकेय भी चुनाव प्रचार में उतरे
शिवपुरी। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान भी अब विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के प्रचार में उतर गए हैं। शुक्रवार को शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ में एक आमसभा में कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ को निशाने पर रखते हुए कहा कि कमलनाथ ने जनता से झूठे वादे किए। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से कहा था कि प्रत्येक बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा लेकिन 15 महीने के लंबे कार्यकाल में कुछ नहीं मिला। कर्तिकेय ने कहा कि कमलनाथ युवाओं की छाती पर पैर रख सत्ता के सिंहासन पर बैठ गए थे।
कार्तिकेय ने कहा कि किसान और बेटियों तक से जुड़ी योजनाएं कमलनाथ ने अपने शासनकाल में बंद कर दी थीं। किसानों से कर्जा माफ करने के नाम पर लाल व नीले फार्म भरवाए लेकिन सात दिन में कर्जा माफ नहीं किया। कर्जा माफ के चक्कर में कई किसान डिफाल्टर हो गए। कार्तिकेय चौहान ने कहा कि गद्दार वह हैं जिन्होंने जनता से जुड़ी योजनाओं से मुंह मोड़ लिया। अपने पिता शिवराज सिंह चौहान द्वारा चालू की गई योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने शासन काल में संबल योजना बंद कर दी। कांग्रेस ने एक-एक कर सभी जनहितैषी योजनाएं बंद कर दीं। कार्तिकेय ने एक कांग्रेस नेता के भूखे नंगे बयान पर कहा कि कांग्रेसी कहते हैं कि शिवराज भूखे नंगे हैं। उन्होंन कहा कि गरीबों के आंसू पोछना पाप है क्या। मेरे पिता ने बेटियों के विवाह करवाए, गरीबों के लिए योजनाएं शुरू की यदि यह पाप है तो हम अपने आपको को भूखे नंगा मान लेंगे, आपको अपनी अमीरी मुबारक हो।