किसानों के खिलाफ काले कानून के बाद अब श्रमिको के ऊपर हमला : किरण चौधरी
भिवानी। कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों व उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है और इसी के तहत किसानों के खिलाफ काले कानून लागू करने के बाद अब भाजपा सरकार द्वारा संसद में श्रमिक कानून पास करवाए गए हैं जो निजी क्षेत्र में काम कर रहे कर्मियों के हितों के खिलाफ हैं, यह कानून लागू होने के बाद निजी क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिको, कर्मचारियों का शोषण होगा और बेरोजगारी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की आड़ में सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी काले कानूनों के बाद श्रमिक विरोधी कानून से भाजपा सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है और भाजपा सरकार पूंजीपतियों व उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है यही कारण है कि अब निजी क्षेत्र के कर्मियों के शोषण के लिए भाजपा सरकार द्वारा काले कानून लागू कर दिए गए है, इस कानून के तहत कम्पनियों, फक्ट्रियो में काम करने वाले कर्मचारियों को निकालने, प्रमोशन में पक्षपात जैसे नियम पूरी तरह से कंपनियों के हाथ मे आ गए हैं ओर इस कानून की आड़ में अब कम्पनियो व फैक्ट्रियों के मालिकों द्वारा कर्मियों व श्रमिको का शोषण किया जाएगा।