बेंगलुरु: ठग किरण पटेल के बाद अब आईपीएस ठग की कहानी आपको चौंका देगी।
बेंगलुरु; पीएमओ ऑफिस के ठग पटेल की दास्तान अभी लोगों के दिलों से निकली भी नही होगी जब तक की बेंगलुरु के नए आईपीएस ठग का खुलासा हो गया है। आपको बता दे की बेंगलुरु पुलिस ने रविवार को आईपीएस अधिकारी बनकर राज्य भर में कई लोगों को धोखा देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से महंगी बाइक और हथियार भी बरामद किए हैं.
आरोपी ने खुद को एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के रूप में चित्रित कर रखा था, जिसके चलते उसके कई अपराधों को अंजाम दिया था।बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त पी कृष्णकांत ने ट्वीट किया, ‘फर्जी (फर्जी) आईपीएस असली सलाखों के पीछे है। श्रीनिवास ने आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों को ठगा। उसने कई लोगों को ठगने के लिए फर्जी ऑफिस, पुलिस की गाड़ी, आईडी कार्ड, वॉकी टॉकी और हथियारों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने उसके पास से 4 महंगी बाइक, हथियार और 90 लाख रुपये की नकदी बरामद की।
आईपीएस ठग अब पुलिस की गिरफ्त में है व आगे की कार्यवाही चल रही है।