आख़िर NCP का नया अध्यक्ष कौन सुप्रिया या अजित ?
महाराष्ट्र ही नहीं देश की राजनीति के नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। शरद पवार के इस फैसले से महाराष्ट्र की सिसायत में भूचाल आ सकता है। क्योंकि अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी हैं कि अब पवार की राजनीतिक विरासत का वारिस कौन होगा।शरद पवार के ऐलान करते ही अब महाराष्ट्र और देश की राजनीति में यह चर्चाएं गरमा गई हैं कि शरद पवार के बाद कौन एनसीपी अध्यक्ष बनेगा। क्योंकि राकांपा के अध्यक्ष पद के लिए एक नहीं परिवार को दो लोग दावेदार हैं। पहला नाम शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले का है जिसे पवार का उत्तराधिकारी माना जाता है। वहीं दूसरे नंबर शरद पवार के भतीजे और एनसीपी के कद्दावर नेता अजित पवार का नाम भी चर्चा में चल रहा है। अब ऐसे में देखना होगा कि पवार अपना पावर बेटी या भतीजे को देते हैं। कहते हैं कि कि राजनीति की हवा वक्त की सियासत पर निर्भर करती है। जो आज के दौर में जरूर देखने को मिल रहा है।