अजित पवार के झटके के बाद, चार नेताओं ने पार्टी छोड़ी; शरद पवार के साथ ‘तुरहा’ बजाएंगे तालियां

पिंपरी-चिंचवाड़ में अजित पवार को बड़ा झटका, चार नेताओं ने दिया इस्तीफा; शरद पवार के नेतृत्व में वापस आएंगे

महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से चार बड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के लिए ये बहुत बड़ा झटका साबित हुआ है। माना जा रहा है कि चारों बड़े नेता इस हफ्ते के अंत में शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

कौन हैं वो 4 बड़े नेता जिसने दिया इस्तीफा

  • राकांपा की पिंपरी-चिंचवाड़ यूनिट के प्रमुख-अजित गव्हाणे
  • राहुल भोसले
  • यश साने
  • पंकज भालेकर

अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद मंगलवार को एनसीपी की पिंपरी-चिंचवाड़ यूनिट के प्रमुख अजित गव्हाणे ने कहा, ‘मैंने कल इस्तीफा दे दिया, आज हम दूसरे विधानसभा क्षेत्र के सभी पूर्व पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद हम अपनी आगामी रणनीति तय करेंगे।

 

अजित पवार को इस्तीफा देने के बाद वे और तीनों नेता – राहुल भोसले, यश साने, और पंकज भालेकर – शरद पवार से मिलने के लिए आगामी सोमवार को पिंपरी-चिंचवाड़ के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में जुटेंगे।

अजित पवार ने इस्तीफा देते हुए कहा, “हम मिलकर कोई फैसला लेंगे। मेरे साथ राहुल, यश और पंकज भी इस्तीफा देने आए हैं।”

पिंपरी-चिंचवाड़ शहर के विकास पर भी उन्होंने अपनी बात की। “अगर आप पिंपरी-चिंचवाड़ शहर को देखें तो इसका विकास बहुत अच्छे तरीके से हुआ है, और इसमें मेरा भी बड़ा योगदान रहा है। लेकिन 2017 से भाजपा ने पीसीएमसी पर कब्जा करना शुरू कर दिया है और तब से विकास गलत तरीके से हो रहा है।”

उन्होंने भ्रष्टाचार की भी बात की, कहते हुए, “इसके लिए मौजूदा विधायक जिम्मेदार हैं।”

अब इन चारों नेताओं का अगला कदम क्या होगा, यह शरद पवार से मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा। इस घटना ने महाराष्ट्र की सियासी स्थिति में नया आयाम देने की संभावनाएं बढ़ा दी हैं।

Related Articles

Back to top button