अडानी और अंबानी के बाद ,अब राधाकिशन दमानी का भी डूबा पैसा…
मुंबई–दुनिया भर के अमीरों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय दिग्गज गौतम अडानी के नाम इस साल सबसे ज्यादा दौलत कमाने का रिकॉर्ड भी बन गया 24 जनवरी 2023 को पब्लिश हुई अमेरिका रिसर्च फार्म हिडन भर की रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जो सुनामी आई। वह एक महीने बाद अभी तक जारी है।दुनिया के तमाम अमीरों की तुलना में अदानी अंबानी ने इस साल सबसे ज्यादा दौलत गवाही है। इस लिस्ट में एक तीसरा भारतीय भी है नाम है, जिसका नाम है। डी मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी के नेटवर्क में भी इस साल अब तक भारी गिरावट दर्ज की गई दिग्गज निवेशक को हुए नुकसान की बात करें तो 1 जनवरी से अब तक उनके 2.76 अरब डालर डूब चुके हैं ।नेटवर्क में आई इस गिरावट के चलते राधाकिशन दमानी टॉप वेल्थ लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं ।2023 में अब तक सबसे ज्यादा दौलत कमाने वाले भारतीय लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। बिलेनियर्स इंटेक्स के मुताबिक मोटी रकम गांव आने के बाद फिलहाल राधाकिशन दामिनी की कुल नेटवर्थ 16.7 अरब डालर है इतनी संपत्ति के सातवें दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 97 में पायदान पर काबिज हैं साल की शुरुआत अब तक दामिनी अपने नेटवर्क का लगभग 14 फ़ीसदी हिस्सा दुबे चुके हैं।