कुशीनगर के पड़रौना कोतवाली अंतर्गत भीड़ द्वारा एक सिपाही पर हमले का आज एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की सुरक्षा पर ही सवाल
मेले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सिपाही उमेश यादव भी इस ड्यूटी पर थे...
कुशीनगर के पड़रौना कोतवाली अंतर्गत भीड़ द्वारा एक सिपाही पर हमले का आज एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब पुलिस खुद सुरक्षित नही हैं तो भला पब्लिक कैसे सुरक्षित महसूस करें अपने आपको…बता दे कि बीते 19 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन पड़रौना कोतवाली अंतर्गत सिधुआ स्थान हर साल की भांति भव्य मेले का आयोजन हुआ था…इस मेले में उस दिन शहर और ग्रामीण क्षेत्र से काफी भीड़ मेले को देखने पहुँची थी…
लेकिन मेले में दो युवाओ के घुट में किसी बात को लेकर बहस हो गई और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई लात घुसे चले..,मौके पर अफरा तफरी मच गई…क्योंकि मेले की सुरक्षा में स्थानीय सिधुआ चौकी की पुलिस भी लगाई गई थी..मेले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सिपाही उमेश यादव भी इस ड्यूटी पर थे… दोनो पक्षों के विवाद को देख सिपाही ने हस्तक्षेप किया तो उल्टा विवाद करने वाले लोग सिपाही उमेश यादव को दौड़ा दौड़ा मारने लगे उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई…
अचानक हुए हमलें को लेकर सिपाही उमेश यादव भी नही समझ पाये और अपना बचाव करने लगे…भीड़ उमेश को सड़क तक खदेड़ कर ले आई…पास से एक पिकअप गुजर रहा था जिसकी चपेट में सिपाही आते आते बाल बाल बचे जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया…भीड़ का गुस्सा इतना था कि मानो वह सिपाही की जान ले लेंगे…इसी भीड़ में बार बार एक युवती सिपाही के छीने हुए डंडे सी बुरी तरह पीट रही थी…और सिपाही उमेश यादव अपना बचाव कर रहे थे…
बता दे कि इस मामलें का वीडियो जब आज सोसल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामलें में मुकदमा दर्ज किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं… लेकिन सवाल यह उठता हैं कि एक सिपाही को इतनी भीड़ दौड़ा दौड़ा कर पीट रही थी तब बाकी के पुलिसकर्मी कहा था…जबकि जिस जगह विवाद हुआ पुलिस चौकी से महज चंद कदम दूर पर था…बात की जाए कोतवाली पुलिस की तो पड़रौना कोतवाली सिधुआ स्थान से महज 4 किलोमीटर दूर हैं…
विवाद की सूचना के बाद न तो चौकी की फोर्स पहुँची न ही कोतवाली पुलिस…इतने बड़े मेले का आयोजन हुआ और पुलिस फोर्स के नाम पर सिर्फ एक सिपाही की ड्यूटी…पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता हैं… क्योंकि इस वायरल वीडियो में कही भी अन्य पुलिस फोर्स का कोई सिपाही नही दिख रहा हैं… दिख रहा है तो पीटने वाला सिपाही उमेश यादव…फिलहल इस मामलें में पड़रौना सीओ का कहना है कि बीते 19अगस्त रक्षाबंधन पर्व के दिन थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रांतर्गत सिधुआ मंदीर में दर्शन व मेला देखने के दौरान दो पक्षों द्वारा आपस में विवाद व मारपीट की गयी थी…मौके पर शांति व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया गया। इस दौरान एक पक्ष द्वारा पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की गयी..प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को जेल भेजा गया हैं….।