मिड डे मील में सड़ा हुआ खाद्यान्न बाटने का मामले पर 5 दिन बाद जगा मुजफ्फरनगर प्रशासन, जांच करने पहुंचे विधायक और एसडीएम
जनपद मुजफ्फरनगर में गत 5 अगस्त को थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव भोजा हेड़ी में उच्च माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को सड़ा हुआ व कीड़ों युक्त खाद्यान्न वितरण करने के मामले में जिला प्रशासन की नींद 5 दिन बाद खुली है जिसमें सोमवार को पुरकाजी क्षेत्र के विधायक प्रमोद ऊंटवाल में एसडीएम सदर दीपक कुमार सप्लाई इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारियों के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय भोजा हेड़ी में पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों को कीड़ों युक्त व सड़ा हुआ खाद्यान्न वितरण करने के मामले में छानबीन की
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान सभी विद्यालय बंद होने के बावजूद भी बच्चों को खाद्यान्न वितरण करने के आदेश दिए थे जिसके चलते प्रदेश में सभी जनपदों में बच्चों को खाद्यान्न वितरण करने का काम शुरू किया गया था मगर जनपद मुजफ्फरनगर में थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव भोजा हेड़ी में उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक व राशन डीलर की लापरवाही से बच्चों को सड़ा हुआ वह कीड़ों युक्त खाद्यान्न वितरण कर दिया गया जिसके बाद बच्चों के घर पहुंचने पर जब उनके परिजनों ने खाद्यान्न देखा तो वे हंगामा करते हुए विद्यालय पहुंच गए जहां हंगामा खड़ा होता देख विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सड़ा हुआ खाद्यान्न का वितरण बंद कर दिया मामला मीडिया में आने के बाद घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों के कानों तक पहुंची जिसके बाद मामले की जांच करने की बात कही गई थी मगर घटना को 5 दिन होने के बाद आज प्रशासन की नींद टूटी जिसके चलते एसडीएम सदर दीपक कुमार वह सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे इसके साथ ही पुरकाजी से भाजपा विधायक प्रमोद ऊंटवाल भी अधिकारियों के साथ गांव भोजा हेड़ी पहुंचे अब देखना होगा कि इस मामले अधिकारी किस तरह की जांच करते है या दूसरे मामलो की तरह बच्चो के जीवन से खिलवाड़ करने वाले इस मामले में भी कोई ठोस कार्यवाही होती है या इस मामले में भी लीपापोती कर के इस मामले को भी रफादफा कर दिया जाएगा।