अफगान सरकार यूएस शांति समझौते को मानने के लिए तैयार नहीं
काबुल। अमेरिका और तालिबान के बीच हाे रही शांति वार्ता को लेकर आतंकी ग्रुप की तरफ से बातचीत वाले समूह के सदस्य खैरुल्ला खैराख्वाह ने कहा है कि अफगान सरकार शांति वार्ता को मानने के लिए तैयान नहीं है। दो दशक से भी ज्यादा समय से तालिबान और अफगानी सरकार के बीच बातचीत नहीं हुई है। इसी बात का हवाला देते हुए तालिबान ने कहा कि अफगानिस्तान सरकार 29 फरवरी को हुए आतंकी समूह और अमेरिका के बीच हुए समझौतेे को नहीं मानती।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका और तालिबान ने 29 फरवरी को एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद कैदियों की अदला-बदली ने अंतर अफगान वार्ता का रास्ता बनाया है। महीनों के विलंब के बाद अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच शांति समझौते पर बीती 12 सितम्बर को दोहा में वार्ता शुरू हुई। हालांकि अफगानिस्तान में बातचीत के शुरू होने के बाद कई जगह हिंसा की भी खबरें आई हैं।