अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर जताया विरोध, जानिए क्यों
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। प्रदेशन के दौरान एसपी महोबा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है । आपको बता दें की जनपद में अभी हाल ही में एक अधिवक्ता ने पुलिस की कार्यवाही के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर आत्महत्या कर ली थी । जिसके बाद वकीलों द्वारा एसपी महोबा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें-कर्नाटक में बस पलटने से इतने की मौत, 40 से अधिक घायल
जनपद में बढ़ रहे अपराधों और पुलिस की लचर कार्यवाही के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिवक्ताओं द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है । सैकड़ों की तादात हाँथ में लाल फीता बांध कर वकीलों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया है । आपको बता दें कि पुलिस की लापरवाह कार्यवाही से नाराज होकर अभी हाल ही में एक अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली थी । जिसके बाद लगातार एसपी महोबा को जिले से हटाने की मांग की जा रही है।