15 से 18 साल वालों ने कराई बंपर वैक्सीनेशन, पीएम मोदी ने सभी को दी बधाई
15 से 18 साल वाले किशोरों ने लगवाई वैक्सीन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
लखनऊ: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन भी धीरे-धीरे नहीं तेज से अपने पांव पसार रहा है. जिसके बाद देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के डर के बीच 15-18 साल के बच्चे वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं. कोविड वैक्सीन सेंटरों पर इनका उत्साह देखते ही बन रहा है. इस कैटेगरी में वैक्सीनेशन के पहले दिन रात 8 बजे तक 40 लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवा लिया है. इस तरह किशोरों ने बड़ों को कोरोना से जंग की राह दिखाई है. सोमवार को कुल वैक्सीनेशन में लगभग 40 फीसदी संख्या किशोरों की रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन के मेलजोल से बचने के लिए रविवार को सलाह दी थी. जिसके बाद उन्होंने 15-18 साल के लोगों के लिए अलग टीकाकरण केंद्र, अलग कतारें, अलग सत्र स्थल और अलग वैक्सीनेशन टीम बनाने को कहा था.
इस आयु वालों को लगाया जाएगा कोवैक्सीन का टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हाल ही में जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, इस आयु वर्ग के लिए केवल कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध होगा. दिशानिर्देशों का सुचारु कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों तथा स्वास्थ्य संबंधी अतिरिक्त मुख्य सचिवों संग ऑनलाइन बातचीत की थी. देशभर में 15-18 साल की कैटेगरी में 8 करोड़ बच्चे हैं. लगभग साढ़े 6 करोड़ स्कूली बच्चे हैं. इन सभी का वैक्सीनेशन अभी होना है. इस कैटेगरी में कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों के आंकड़े उत्साहजनक हैं. बड़ी संख्या में यंगस्टर्स रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.
Took my son for his vaccine shot earlier this morning. My experience is limited to one centre and one hour, but I must say the place was buzzing, with appropriate social distancing enforced, and the children I met and saw were enthusiastic. It was a good start to the year
— Ashok Malik (@MalikAshok) January 3, 2022
विदेश मंत्रालय में पॉलिसी एडवाइजर अशोक मलिक ने भी अपने बेटे को सोमवार को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इसके बारे में उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘बेटे को आज सुबह वैक्सीन लगवाने के लिए ले गया. मेरा अनुभव एक केंद्र और एक घंटे तक सीमित है, लेकिन मुझे कहना होगा कि उचित सामाजिक दूरी के साथ जगह गुलजार थी और जिन बच्चों से मैंने मुलाकात की और देखा वह भी वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साहित थे. उन्होंने कहा साल की अच्छी शुरुआत रही.’
पीएम मोदी ने दी किशोरों को बधाई
पीएम मोदी ने पहले दिन टीका लगवाने वाले किशोरों और उनके परिजनों को बधाई दी है. इस अभियान में अधिक से अधिक बच्चों को शामिल होने की गुजारिश की गई है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘कोविड-19 से युवाओं को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में आज हमने एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है. टीका लगवाने वाले 15 से 18 साल के सभी बच्चों को बधाई! उनके परिजनों को भी बधाई. मैं युवाओं से आग्रह करूंगा कि आने वाले दिनों में वह भी टीका लगवाएं.’