एडमिशन फार्म में एक अभिभावक की डिटेल भरने पर भी दिल्‍ली के स्‍कूलों में मिलेगा दाखिला

नई दिल्‍ली. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण पहले ही स्‍कूल बंद चल रहे हैं और छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्‍यम से पढ़ाई करनी पड़ रही है. वहीं स्‍कूलों में दाखिलों को लेकर भी अभिभावकों और बच्‍चों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दिल्‍ली सरकार के डायरेक्‍टर ऑफ एजुकेशन (DoE) ओर से बच्‍चों के हित में एक सर्कुलर जारी किया गया है.

डीओई की तरफ से जारी इस सर्कुलर में इसके अंतर्गत आने वाले दिल्‍ली के सभी सरकारी, सहायता प्राप्‍त और प्राइवेट स्‍कूलों को निर्देश दिया गया है. इसमें कहा गया है कि सभी स्‍कूलों के प्रमुख और मैनेजमेंट ऐसे किसी भी बच्‍चे को अपने स्‍कूल में दाखिला देने से मना नहीं कर सकता जिसने अपने एडमिशन फॉर्म (Admission Form) में अपने माता या पिता में से सिर्फ एक की ही डिटेल भरी है.

इस मामले में एजुकेशन एक्टिविस्‍ट और एडवोकेट अशोक अग्रवाल कहते है कि छात्रों को दाखिले में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई स्‍कूल छात्रों को एडमिशन के बाद भी प्रमाणपत्र नहीं दे रहे हैं. जबकि चार महीने पहले दिल्‍ली हाईकोर्ट ने डीओई  सभी स्‍कूलों को दाखिले के दो दिन के अंतर दाखिला प्रमाणपत्र देने का सर्कुलर जारी करने का आदेश दिया था. साथ ही डीओई ने कोई सकुर्लर जारी नहीं किया था.

Related Articles

Back to top button