दिल्ली के स्कूलों में केवल इतने रुपए में होगा दाखिला, जानें किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया 18 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है. स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए आज से रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं. दाखिलों के लिए कार्यक्रम की घोषणा शिक्षा निदेशालय ने पहले ही कर दी थी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 मार्च 2021 तक चलेगी.
प्रवेश शुल्क है 25 रुपये निर्धारित
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय ने 25 रुपये प्रवेश शुल्क निर्धारित किया है. जिसे बाद में संबंधित स्कूल वापस नहीं करेगा. दाखिले की पहली सूची 20 मार्च 2021 को जारी की जाएगी. वहीं दूसरी सूची 25 मार्च 2021 को जारी की जाएगी. दाखिले के समय अभी स्कूल केवल ट्यूशन फीस ही लेंगे.
ये भी पढ़ें-मौसम विभाग ने किया बड़ा खुलासा, जानिए अभी से क्यों पड़ रही है गर्मी ?
इन नियमों का करना होगा पालन
सभी स्कूलों को दाखिले से जुड़ी प्रक्रिया को अपने स्कूल में चस्पा करना होगा. साथ ही स्कूलों को इसे अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड करना होगा. वहीं सभी स्कूलों को यह भी तय करना होगा कि वह दाखिला प्रक्रिया की अंतिम तिथि तक सभी को दाखिले से संबंधित पत्र उपलब्ध करा दें.
इन दस्तावेजों के बिना नहीं मिलेगा दाखिला
दाखिला लेने वाले बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो, अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो, अभिभावक व बच्चे की संयुक्त फोटो, अधिकारिक पता, जन्म प्रमाण पत्र और बच्चे का आधार कार्ड. इन दस्तावेजों के बिना बच्चे का दाखिला नहीं होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ- 18 फरवरी 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 4 मार्च 2021
एडमिशन की पहली लिस्ट – 20 मार्च 2021
एडमिशन की दूसरी लिस्ट – 25 मार्च 2021
एडमिशन की प्रक्रिया संपन्न- 31 मार्च 2021
ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
दाखिला लेने वाले स्कूल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
Nursery Admissions 2021-22 पर क्लिक करें.
उसके बाद मांगी गई जानकारी को भरे.
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
रजिस्ट्रेशन के लिए25 रुपये फीस देनी होगी.