पाकिस्तान से आए हिंदुओं के 250 मकानों पर प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर, मचा हड़कंप
राजस्थान के जोधपुर जिले में करीब 400 बीघा जमीन पर अतिक्रमण के मामले को लेकर आज बुलडोजर चल गया।जिन जगहों पर बुलडोजर चलाए गए वहां पर पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए हिंदू रह रहे थे। उनके करीब 70 मकानों समेत 250 निर्माण पर बुलडोजर चले। हजारों की संख्या में लोग इधर-उधर हो गए। आशियाने टूटते देख महिलाएं रोने लगी , बच्चे चीखने चिल्लाने लगे, परिवार के पुरुष कार्रवाई का विरोध करने लगे, लेकिन भारी पुलिस बंदोबस्त के साथ आए प्रशासन ने एक नहीं चलने दी।
जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा कि यह जमीन सरकारी है और इस जमीन पर कुछ भू माफियाओं ने कब्जा कराने के लिए पाकिस्तान से आए हुए विस्थापितों को बसा दिया। यह जमीन अरबों रुपए की है। जबकि पाकिस्तान से आए हिंदुओं का कहना है कि इस जमीन पर रहने से पहले उन्होंने पैसे देकर यह जमीन खरीदी है, उसके बाद यहां रह रहे हैं। हालांकि यह जमीन किस से खरीदी गई इसका जवाब उनके पास भी नहीं है। जेडीए के अधिकारियों का कहना है कि इसमें कुछ स्थानीय लोग तो शामिल है ही साथ में कुछ बड़े लोगों के शामिल होने की भी जानकारी है ।