तीसरी लहर को लेकर प्रशासन अलर्ट, बच्चों के लिए बनेंगे पीकू वार्ड
विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर को लेकर सहारनपुर प्रशासन अलर्ट—- बच्चों के लिए बनाए जाएंगे पीकू वार्ड, जिसमें सभी प्रकार स्वास्थ्य सेवाएं होंगी उपलब्ध:::::: आपको बता दें कि विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर का जल्द ही आना बताया जा रहा है, तीसरी लहर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बन सकती है परेशानी का सबब, जिसको लेकर सहारनपुर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है, सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज में सो बैड का अलग से पीकू वार्ड तैयार कराया जा रहा है तो वहीं जिला अस्पताल में भी अलग से 50 बेड का पीकू वार्ड जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा इन वार्ड में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन व अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी और इसके लिए 6 डॉक्टर्स की अलग से टीम भी बनाई गई है जो केवल बच्चों का ही इलाज करेंगे तो वही जनपद सहारनपुर में 12 ऑक्सीजन प्लांट भी बनाए जा चुके हैं, इसके अलावा तीन ऑक्सीजन प्लांट जून ओर सात ऑक्सीजन प्लांट का कार्य जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा
सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के अनुसार केंद्र द्वारा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत सभी सीएचसी हॉस्पिटल में भी इलाज को लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और वहां पर किसी भी प्रकार की कोई ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए भी कार्य चल रहा है तो वही पैरामेडिकल स्टाफ को भी अलग से ट्रेनिंग दी जा रही है