एडीएम वित्त हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 27 किलोमीटर तक नित्य करते हुए 53 छात्राएं पहुंचेंगे
गोरखपुर। चौरीचौरा महोत्सव 2021 के दौरान शहीद स्मारक चौरी चौरा में आहूत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर गोरखपुर से प्रारंभ होकर शास्त्री चौक से मंडलायुक्त कार्यालय होते हुए छात्र संघ चौराहा पैडलेगंज मोहद्दीपुर कूड़ाघाट इंजीनियरिंग कॉलेज खोराबार मोतीराम अड्डा होकर स्मारक स्थल तक नृत्य करते हुए पहुंचेंगे जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देशानुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना के निर्देश पर कानूनगो प्रदुमन सिंह के नेतृत्व में लेखपालों की टीम शहीद स्मारक स्थल तक व्यवस्था को देखते हुए नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह द्वारा लगाए गए नागरिक सुरक्षा कोर के वॉलिंटियर का सहयोग करते हुए शहीद स्थल तक पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें-भाजपा सांसद का ग्राम वासियों ने जमकर किया विरोध, जाने वजह
चौरीचौरा शहीदों को थीम सांग पर स्वयं सेवकों के द्वारा सड़क पर नृत्य करते कलेक्ट्रेट परिसर से एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जागो गोरखपुर फाउंडेशन के तत्वाधान में नृत्य करते हुए 27 किलोमीटर चौरीचौरा तक पहुंचेंगे थीम सॉन्ग करते हुए 53 छात्राएं कलेक्ट्रेट परिसर से निकलते हुए 1 किलोमीटर तक सभी छात्राएं नृत्य करते हुये गयी उसके बाद एक नंबर से 53 नंबर तक के आधे किलोमीटर तक एक छात्रा नृत्य करते हुए चौरीचौरा तक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए पहुंचेंगे यह पहला मौका है कि 27 किलोमीटर तक नृत्य करते हुए जागो गोरखपुर फेडरेशन के तत्वाधान में नित्य किया शास्त्री चौक पर एडीएम वित्त ने लाल बहादुर शास्त्री को माल्यार्पण कर नमन किया इस दौरान जागो गोरखपुर फाउंडेशन के संयोजक अमित पटेल सहित सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये है।