UP Politics: पिता की चिट्ठी से लग रही अटकलों को लेकर मुलायम सिंह से मिलेंगे आदित्य यादव, कह दी बड़ी बात
News Nasha
उत्तर प्रदेश। शिवपाल सिंह यादव बेटे और प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने कहा कि वह अपने चाचा सपा संरक्षण मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेने उनके पास जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह उनका मार्गदर्शन भी लेते रहेंगे। आदित्य यादव ने साथ ही कहा कि उनके पिता की चिट्ठी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जिक्र नहीं था और लोग तोड़-मरोड़कर कर बात पेश कर रहे हैं। प्रसपा नेता ने 2024 चुनाव की रणनीतियों सहित विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से बात की।
निकाय चुनाव में हिस्सा लेगी प्रसपा:
एबीपी गंगा से बातचीत में आदित्य यादव ने कहा कि 2024 के चुनाव में पार्टी किस तरह जाएगी यह राष्ट्रीय अध्यक्ष और कमेटी तय करेगी। उन्होंने कहा, ‘लेकिन निकाय चुनाव नजदीक है और हमारा प्रस्ताव है कि आने वाले निकाय चुनाव में पूरी ताकत के साथ प्रसपा उतरे, क्योंकि हमारे पास ऐसे नेता और कार्यकर्ता हैं जो इन चुनाव में अच्छे परिणाम ला सकते हैं। समाज में लोगों की बात उठा सकते हैं इसलिए उसमें लेने का काम करेंगे।’ उन्होंने आगे की रणनीतियों पर कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर प्रसपा के संगठन को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता होगी। आदित्य यादव ने कहा कि युवाओं और महिलाओं के मुद्दे, रोज़गार और सुरक्षा के मुद्दे जिसे सरकार नजरअंदाज कर रही है, इन्हें सरकार के सामने रखने का काम भी प्रसपा करेगी।
वहीं, राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार को समर्थन देने के सवाल पर आदित्य यादव ने कहा, ‘ राष्ट्रपति का चुनाव किसी दल का चुनाव नहीं होता हम उसे दल से उठकर देखते हैं। आज एक ऐसे समाज से हमारे देश में राष्ट्रपति बनी हैं जिनको कभी उनकी भागीदारी और हिस्सा नहीं मिला. आज अगर वह सर्वोत्तम पद पर हैं तो यह हमारे यहां के लोकतंत्र की खूबसूरती को दिखाता है।’
जन्माष्टमी के अवसर पर शिवपाल यादव द्वारा लिखी गई चिट्ठी को लेकर आदित्य यादव ने कहा, ‘चिट्ठी में जो बात लिखी थी वह बात हजारों साल पहले की घटना थी, उसमें कहीं भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम नहीं था। पता नहीं क्यों लोगों ने उसका अपने हिसाब से आकलन कर लिया कि एक व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी की गई है। मेरी बात हुई शिवपाल जी से उन्होंने हजारों साल पहले हुई घटना का सिर्फ उल्लेख करके जन्माष्टमी की बधाई दी थी, लेकिन लोगों ने उसे तोड़-मरोड़ कर पेश कर दिया, आज के समय में भ्रष्टाचार कंस है, वह इंसान कंस है जो रेप और हत्या के मुजरिमों के छूटने पर उन्हें मिठाई खिलाता और माला पहनाता है, वो शिक्षक कंस है जो सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने नहीं जाता।’