डेली वेजेस वर्कर्स की मदद के लिये आगे आये आदित्य चोपड़ा
मुंबई, बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार आदित्य चोपड़ा कोरोना महामारी संकट के समय डेली वेजेस वर्कर्स की मदद के लिये आगे आते हुये उनके खाते में पांच हजार रुपए ट्रांसफर करने जा रहे हैं।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से फिल्म इंडस्ट्री थम-सी गई है। आदित्य चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री के हजारों दिहाड़ी कामगारों के खातों में सीधे तौर पर पैसे डालकर उनकी मदद करेंगे। कामगारों की मदद करने के इरादे से ‘यश चोपड़ा साथी इनिशिएटिव’ लॉन्च किया गया है। यश चोपड़ा फाउंडेशन इस पहल के तहत इंडस्ट्री की महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के खाते में 5000 रुपए की राशि सीधे ट्रांसफर करेगा।
इसके अलावा फाउंडेशन की तरफ से हर वर्कर की फैमिली को पूरे एक महीने के लिए राशन किट भी दिया जाएगा। यह राशन किट फाउंडेशन के पार्टनर एनजीओ ‘यूथ फीड इंडिया’ के माध्यम से वितरित किया जाएगा। यशराज फिल्म्स की यह मदद हासिल करने के लिए जरूरतमंद लोग वेबसाइट यशचोपड़ाफाउंडेशनडॉटओआरजी पर जाकर एक ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया के माध्यम से तुरंत आवेदन भी कर सकते हैं।