सोनिया गाँधी दुखी हैं अपने इस कोंग्रेसी नेता से, फिर अपनी ज़ुबान से पलटे अधीर रंजन !
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं और अब उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से घोषणा की थी कि हम कश्मीरियों को गोलियों से नहीं बल्कि उन्हें गले लगाकर आगे बढ़ाएंगे, लेकिन आज कश्मीर को कॉन्सेंट्रेशन कैंप बना दिया गया है | कश्मीर में आज इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, कोई अमरनाथ यात्रा नहीं, वहां क्या हो रहा है? इसके साथ ही अधीर रंजन चौधरी ने पाकिस्तान को करारा जवाब भी दिया |
जब अपने ही बयानों से पलटे अधीर रंजन
अधीर रंजन ने कहा कि कश्मीर मुद्दा हमारा आंतरिक मामला है | हम कोई भी कानून बना सकते हैं | यह हमारा अधिकार है | भारत के साथ व्यापार को निलंबित करने के पाकिस्तान के फैसले पर अधीर रंजन ने कहा कि मुझे पता था कि वह (पाकिस्तान) कुछ करने जा रहा है |
पहले कहा कश्मीर आंतरिक मामला नहीं है !
लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि कांग्रेस की को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था | कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अनुच्छेद 370 पर ऐसा सवाल पूछा कि गृहमंत्री अमित शाह ने उनकी खिंचाई कर दी थी |
अधीर रंजन ने कहा था कि रातो-रात नियम कायदों को ताक पर रखकर जम्मू कश्मीर के टुकड़े कर दिए और इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया | अधीर रंजन ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को संबोधित करते हुए कहा था कि आप कहते हैं कि कश्मीर हमारा आंतरिक मुद्दा हैं | लेकिन कश्मीर मामला 1948 से ही संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में है | क्या यह एक आंतरिक मुद्दा है? हमने शिमला समझौता पर दस्खत किया था | लाहौर डिक्लियरेशन पर हमारा रुख था | क्या यह एक आंतरिक मुद्दा है? इस सब के बाद गृह मंत्री अमित शाह के साथ सभी बीजेपी वाले नाराज़ हो गए थे और सदन में इस पर काफी हंगामा भी हुआ था |