एडीजी लखनऊ जोन बृजभूषण शर्मा का बयान।

एडीजी लखनऊ जोन बृजभूषण शर्मा का बयान।


एडीजी लखनऊ जोन बृजभूषण शर्मा का बयान। लखनऊ जोन के अयोध्या बाराबंकी और खीरी में श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचते हैं।कावड़ियों के सुविधाओं के लिए लखनऊ से ही भारी वाहनों का शनिवार सुबह से किया गया है बंद। बस्ती जाने वाले मार्ग को कावड़ यात्रा के लिए किया गया है आरक्षित।कांवरियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा है सर्वोपरि।कावड़ यात्रा मार्ग में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की की गई है तैनाती। अयोध्या में 31 जुलाई से बढ़ेगी भीड़। 12 अगस्त तक रहेगा सावन का प्राचीन मेला। 12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की है उम्मीद।सुरक्षा को लेकर किया गया है व्यापक इंतजाम।6 एसपी 25 डीएसपी और 1200 सिपाहियों को लगाया गया है मेला क्षेत्र की सुरक्षा में। संपूर्ण मेला क्षेत्र में एटीएस कमांडो की भी की जा रही है तैनाती। 10 कंपनी सीआरपीएफ और पीएसी की की गई है तैनाती।एक कंपनी फ्लड और एक कंपनी जल पुलिस की सरयू में किया गया है तैनात।श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दी गई है प्राथमिकता। अयोध्या में शिवालयों और कावड़ यात्रा के तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे थे एडीजी लखनऊ जोन बृजभूषण शर्मा।

Related Articles

Back to top button