एडीजी ने डीएम और एसपी के साथ खुद खड़े होकर कटवाये चालान
चित्रकूट। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेमप्रकाश, जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने शुक्रवार को शहर के ट्राफिक चौराहा, बस स्टाप, पुरानी बाजार आदि विभिन्न मुख्य चौराहों पर औचक निरीक्षण कर बिना मास्क, हेलमेट तथा सीट बेल्ट के लोगों का चालान कराया।
शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक ने डीएम-एसपी से कहा कि प्रतिदिन औचक निरीक्षण कर पुलिस पर राजस्व के अधिकारियों को लगाकर मुख्य चौराहो पर जांच अभियान चलायें। ज्यादा से ज्यादा बिना मास्क, हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन चालकों का चालान करायें। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोरोना को देखते हुए सावधानी बरतें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क अवश्य लगायें। समय-समय पर साबुन से हाथ धोकर सैनेटाइजर का प्रयोग करें।
इसके अलावा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के एडीजी ने पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल को निर्देश दिए। इसके अलावा थानों पर शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा वर्ताव कर उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये।